कबाब की कोई भी डिश नॉन वेजीटेरियन के बीच में बहुत पसंद की जाती है कबाब की डिश कोचिकन व मटन दोनों मिक्स करके बना सकते हैं या फिर सिर्फ मटन या फिर सिर्फ चिकनसे भी कबाब बना सकते हैं| आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है चिकन के बने कबाब की रेसिपी.
आवश्यक सामग्री :
चिकन(Chiclen) 500 ग्राम
नींबू का रस(Lemon Joice): 2 चम्मच
क्रीम(Cream): 2 चम्मच
हरी मिर्च(Green chilli): 2
प्याज(chopped onion): 1
धनिया पत्ता(coriander Leaf) 1/2 कप
अदरक लहसुन पेस्ट(Ginger garlic pest): 2 चम्मच
बेसन(Beson): 3 चम्मच
धनिया पाउडर(coriander Powder): 1 चम्मच
मिर्च पाउडर(Chilli powder): 1 चम्मच
हल्दी पाउडर 1/2 चम्मच
जीरा पाउडर(Cumin Powder): 1/2 चम्मच
गरम मसाला(Garam mashala): 1 चम्मच
नमक(Salt): 1 चम्मच स्वादानुसार
बनाने की विधि :
चिकन के कबाब बनाने के लिएसबसे पहले पिसे हुए चिकन या कीमा चिकनको ले ले व उसमें नींबू का रस डाल कर उसे अच्छे से मिलाएं फिरउसमें क्रीम को डाल दे | फिर उसमें बेसन, प्याज, हरी मिर्च, अदरक लहसुन पेस्ट, व सारे मसालों ( धनिया पाउडर मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर जीरा पाउडर चाट मसाला व गरम मसाला) को डाल दे |अब उसमें धनिया पत्ता व नमक डाल दे व उसे अच्छे से मिलाएं | फिर उसे 10 मिनट के लिए ढककर छोड़ दे | फिर उसे निकाले व एक बार मिला लें फिर उसमें से थोड़ा सा लेकर उसे थोड़ा लंबा करें व उसे कबाब बनाने वाली स्टिक मे लगा दें | फिर उसे दोनों हाथों से हिलाते हुए दबाये | अब गैस पे कढ़ाई रखें उसमें थोड़ा सा ऑयल डालकर कबाब को फ्राई करें | थोड़ी देर बाद उसे पलट दे व उसे दूसरी तरफ पकने दें | चारों तरफ पक जाने पर कबाब को निकाल ले | इसके बाद गैस पर ग्रिल रखे व मध्यम आंच पर इससे सेक ले जब चारो तरफ से सिक जाये यो गैस से हटा कर गरमा गर्म सर्वे करे.