Breaking News

 हिंदुस्तान की इस ऊंची उड़ान व बढ़ती ताकत को देखकर जला पाकिस्‍तान

बेहद ताकतवर लड़ाकू विमान राफेल लड़ाकू विमान (Rafale fighter jet) मंगलवार को हिंदुस्तान को मिल गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) ने फ्रांस (France) के मेरिनियाक में राफेल लड़ाकू विमान की की विधिवत पूजा की  उसमें उड़ान भरी. मगर हिंदुस्तान की इस ऊंची उड़ान  बढ़ती ताकत को देखकर पाकिस्‍तान (Pakistan) जल गया. इसकी भड़ास निकाले के लिए उसने ट्वीटर पर हिंदुस्तान को ट्रोल करना प्रारम्भ कर दिया.

पाकिस्‍तान की ओर से ट्विटर पर कई फर्जी एकाउंट  ट्विटर हैंडल के माध्‍यम से हिंदुस्तान विरोधी मुहिम चलाई. पाकिस्‍तानी फर्जी ट्विटर हैंडल की ओर से हिंदुस्तान विरोधी हैशटैग भी चलाए गए. इनमें करीब 70 हजार से अधिक ट्वीट  रिट्वीट किए गए. पाकिस्‍तान ने हिंदुस्तान के कुछ विमान हादसों की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं. पाकिस्‍तान इस कदर हिंदुस्तान के राफेल लड़ाकू विमान से चिढ़ा हुआ है कि अपनी वह अपनी वायुसेना को हिंदुस्तान से बेहतर बता रहा है, जबकि हिंदुस्तान की वायुसैन्‍य शक्ति के आगे वो कहीं नहीं ठहरता है.

About News Room lko

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...