चीन में कोरोना वायरस (कोरोनावायरस) का प्रभाव पेट्रोल व डीजल के दाम पर भी पड़ने लगा है. कोरोना वायरस फैलने की वजह से कच्चे ऑयल की दरों में गिरावट दर्ज की गई है, इस गुरुवार को पेट्रोल व डीजल के दामों में गिरावट दर्ज की गई.
पेट्रोल की मूल्य दिल्ली व मुंबई में 17 पैसे जबकि कोलकाता में 16 पैसे व चेन्नई में 18 पैसे प्रति लीटर कम हो गई है. वहीं, डीजल का दाम दिल्ली व कोलकाता में 19 पैसे जबकि मुंबई व चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर घट गया है. पिछले 12 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 1.36 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ जबकि डीजल के दाम में लोगों को 1.31 रुपये प्रति लीटर की राहत मिली है.
भारतीय तेल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई व चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 74.65 रुपये, 77.26 रुपये, 80.25 रुपये व 77.54 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. इसी तरह, चारों महानगरों में डीजल की मूल्य भी घटकर क्रमश: 67.86 रुपये, 70.22 रुपये, 71.15 रुपये व 71.70 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
बता दें कि चाइना में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोपर पर लगाम लगाने की प्रयास के तहत चाइना ने अपने मुख्य शहर वुहान को पूरी तरह से बंद (लॉक डाउन) कर दिया है. चाइना के हुबेई प्रांत की सरकार ने वुहान शहर में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए लोकल लोगों के शहर छोड़ने पर अस्थायी रुप से रोक लगा दी है. चाइना में कोरोनावायरस से 17 लोगों की मृत्यु के बाद करीब 11 मिलियन की आबादी वाले वुहान शहर में रेलवे, प्राइवेट ट्रांसपोर्ट समेत सभी प्रकार के यातायात बंद कर दिए गए हैं.