Breaking News

एक अध्यापक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

आजकल आने वाले क्राइम के किस्से सभी के लिए सनसनी बने हुए हैं ऐसे में जो मुद्दा हाल ही में सामने आया है वह उडुपी का है जहाँ के शिर्वा स्कूल के प्रधान अध्यापक फादर महेश डिसूजा ने कथित रुप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जी हाँ, इस मुद्दे में मिली खबरों के मुताबिक कर्नाटक के उडुपी में शिर्वा स्कूल के प्रधान अध्यापक फादर महेश डिसूजा ने कथित रुप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

वहीं इस मुद्दे में पुलिस ने आज यानी शनिवार को बताया कि फादर महेश (36) ने स्कूल के केबिन में फांसी लगा ली  वह मोदुबेले के रहने वाले थे  वह 15 अप्रैल 2013 में उडुपी के फादर बनाए गए थे इस मुद्दे में आगे बताया गया कि उन्होंने कालिआंपुर के मिलेजर्स माउंत रोसरी चर्च के सहायक पैरिश फादर के रुप काम किया था लेकिन 2016 में उनका ट्रांसफर शिर्वा कर दिया गया  उडुपी पुलिस ने स्कूल पहुंचकर मुद्दा दर्ज कर लिया तथा जाँच प्रारम्भ कर दी है

इस मुद्दे को ऐसा पहला मुद्दा नहीं बोला जा सकता है क्योंकि इससे पहले कई ऐसे मुद्दे सामने आ चुके हैं जो दंग कर देने वाले रहे हैं

About News Room lko

Check Also

अवध विवि में टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग प्रोग्राम का हुआ समापन

• 2047 तक अयोध्या को विश्व पटल पर स्थापित करना है-अश्विन कुमार पांडेय अयोध्या। डाॅ ...