आजकल आने वाले क्राइम के किस्से सभी को दंग कर रहे हैं। ऐसे में जो मुद्दा हाल ही में सामने आया है वह घाटमपुर का है जहाँ पुलिस चौकी साढ़ क्षेत्र के एक गांव में कक्षा-छह की एक छात्रा से गांव के ही एक युवक ने बलात्कार किया। इस मुद्दे में पीड़िता के पिता का आरोप है कि ”वह बेटी को लेकर पुलिस के पास पहुंचा तो उसकी सुनी नहीं गई। परेशान होकर वह एसएसपी के यहां गुहार लगाई। ”
इस मुद्दे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बीते गुरुवार को थाने में आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया व इस मुद्दे में लड़की के पिता ने बताया कि ”उसकी 10 वर्षीय बच्ची कक्षा-छह में पढ़ती है। 6 अक्टूबर (रविवार) को उसकी बेटी हमजोली सहेलियों के साथ खेतों के पास खेल रही थी। उधर चारा काटने जा रहे गांव के युवक रामचंद्र (24) ने उसकी बेटी को चारे का गट्ठर उठवाने के नाम पर बाजरे के खेत में बुलाया। बेटी व उसकी एक सहेली खेत में युवक के पास पहुंचीं तो उसने बेटी की सहेली को भगा दिया। जबकि, उसकी बेटी को पकड़ लिया व बलात्कार किया। इधर, बच्ची ने घर लौटकर मां को सारी घटना बताई तो उसके परिजन आरोपी को तलाश करने लगे, वह गांव से फरार हो गया। ”
इस मुद्दे में पिता ने बोला वह बच्ची को लेकर साढ़ चौकी पहुंचा आरोप है कि ”पुलिस ने नहीं सुनी व जाँच करने के नाम पर चलता कर दिया। बुधवार को बच्ची के पिता ने एसएसपी अनंतदेव के यहां पहुंचकर शिकायत की। ” इस मुद्दे में एसएसपी के आदेश पर कोतवाली में आरोपी के विरूद्ध बलात्कार व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है व कोतवाल आरबी सिंह ने बताया कि ”मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपी की तलाश प्रारम्भ कर दी गई है। बच्ची को डाक्टरी परीक्षण के लिए रवाना किया गया है। ”