Breaking News

वरुण धवण को तीसरी फिल्म के लिए किया गया है साइन, लायेंगे तीन फिल्मे

सिनेमाजगत की जानी मानी ह​स्ती एक्टर वरुण धवन पहले से ही दो बड़ी फिल्मों में कार्य कर रहे हैं – स्ट्रीट डांसर 3 डी  उसके बाद कुली नंबर 1. तीसरी फिल्म के लिए उन्हे साइन कर लिया गया है वरुण धवण श्रीराम राघवन की फिल्म एक्कीस में लीड भूमिका में नजर आएंगे ये फिल्म शहीद अरुण खेतरपाल की बायोपिक है फिल्मों में इन दिनों कई बायोपिक बन रहे हैं हाल ही समाचार आई है कि इंफोसिस के फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति का बायोपिक बनने जा रही है जिसमें बिजनेस की सफलता  असफलता को दिखाया जाने वाला है

मीडिया साक्षात्कार में वरुन धवण ने बताया कि प्रभुदेवा एक फिल्म का निर्देशन करने का प्लान कर रहे हैं, जो एक कॉमेडी फिल्म है उन्होंने इस फिल्म में वरुन धवण के साथ चर्चा की थी हालांकि अभी फिल्म को लेकर केवल बात हुई है बता दें वरुन धवण प्रभूदेवा के साथ कार्य कर चुके हैं दोनों ABCD 2 में साथ दिखाई दिए ​थे

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि प्रभूदेवा ईद पर सलमान खान के साथ फिल्म राधे पर कार्य करने वाले थे, 4 नवंबर को हिंदुस्तान के मोस्ट वांटेड कॉप भूमिका आउट होगा फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर अगले जून तक इसके साथ व्यस्त रहेंगे, इसके बाद वे प्री-प्रोडक्शन प्रारम्भ करेंगे वरुन धवन फिल्म कुली नं वन के बाद एक्कीस में नजर आएंगे फिल्म को लेकर फैन्स भी बहुत उत्साहित नजर आ रहे है

About News Room lko

Check Also

Kesari Veer: Legends of Somnath का ट्रेलर हुआ रिलीज़

Entertainment Desk। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, आकांक्षा शर्मा और सूरज पंचोली (Suniel Shetty, Vivek Oberoi, ...