नयी दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व उनकी पत्नी सविता कोविंद आज प्रातः काल सात दिनों की यात्रा पर फिलीपींस व जापान की यात्रा रवाना हो चुके हैं. यात्रा के पहले चरण में पहले वह फिलीपींस जाएंगे. इसके बाद वह जापान रवाना होंगे. दोनों राष्ट्रों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को व मजबूत करेंगे. कोविंद अपनी यात्रा के पहले दिन भारतीय समुदाय के साथ वार्ता भी करेंगे. अपनी जापान यात्रा के दौरान राष्ट्रपति कोविंद नए सम्राट नारुहितो के प्रवेश समारोह में भाग लेंगे है.
इसके अतिरिक्त वह फिलीपींस की राजधानी मनीला के एक कॉलेज में महात्मा गांधी के एक प्रतिमा का अनावरण करेंगे. राष्ट्रपति इस यात्रा के प्रथम चरण में फिलीपींस की राजधानी मनीला पहुंचेंगे. राष्ट्रपति कोविंद फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के निमंत्रण पर वहां गए है. राष्ट्रपति कोविंद दोनों राष्ट्रों के बीच द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार देंगे. मनीला व नयी दिल्ली के संंबंध बहुत प्रगाढ़ रहे हैं.
दोनों राष्ट्रों के बीच सियासी व सांस्कृतिक संबंध बहुत ज्यादा गहरे व पुराने रहे हैं. इसके साथ हिंदुस्तान व फिलीपींस के बीच लगातार आथकि संबंधों में निकटता आई है दोनों राष्ट्रों के बीच 23 बिलियन अमेरिकी डालर का व्यापार होता है. कोविंद को मलानांग पैलेस में एक औपचारिक सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगे. वह फिलीपींस के राष्ट्रीय नायक जोस रिजन के स्मारक पर माल्यार्पण करेंगे. कोविंद व फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत भी होगी.