Breaking News

आप ने दी ईद की बधाई

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने सोमवार को ईद के सुअवसर पर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, मौलाना कल्बे जव्वाद साहब, मौलाना कल्बे सादिक साहब, मौलाना हबीब हैदर साहब से मुलाकात कर प्रदेश वासियों को ईद की तह दिल से

मुबारकवाद दी। इनके साथ जिला संयोजक गौरव महेश्वरी, जिला प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह, एस.पी बागी, कमर अव्वास, फैज सिद्दकी, कमलेन्द्र सिंह श्रीनेत, नीरज श्रीवास्तव,वंश राज दुबे, तुषार श्रीवास्तव, अभिषेक गोस्वामी ने भी सभी से मुलाकात की।

 

About Samar Saleel

Check Also

कठौता झील डिसिल्टिंग मामला, जल निगम ने महाप्रबंधक की फटकार के बाद शुरू की सफाई, सड़कों से हटाई जा रही गाद

लखनऊ। कठौता झील (Kathuta Lake) की डिसिल्टिंग के दौरान फैली अव्यवस्थाओं पर जलकल विभाग (Jalkal ...