चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्दे श न में शनिश्चरी आषाढ़ी अमावस्या मेले को सकुशल सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर बाल विवाह रोकने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चैधरी जी के अध्यक्षता में बालविवाह जैसी एक सामजिक कुरीति को रोकने के लिए एवं सामाजिक उत्थान को निरंतरता प्रदान कराने हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यशाला संपन्न की गई। कार्यशाला में चैधरी जी ने कहा युवा देश का भविष्य होते हैं अगर युवाओं का विकाश रुक गया तो देश का विकाश रुक गया। अतः ऐसे प्रकरणों मामलों में त्वरित कार्यवाही की जाए।
रिपोर्ट: आशीष उपाध्याय
Tags Additional Superintendent of Police Child Marriage Chitrakoot Superintendent of Police
Check Also
डॉक्टर नहीं लिख रहे दवाएं…हाथरस में दम तोड़ रहे जन औषधि केंद्र, नौ हुए बंद…
हाथरस: मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकें इसके लिए जनऔषधि केंद्र खोले गए थे। हाथरस ...