Breaking News

बाल विवाह रोकने हेतु कार्यशाला संपन्न

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्दे श न में शनिश्चरी आषाढ़ी अमावस्या मेले को सकुशल सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर बाल विवाह रोकने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चैधरी जी के अध्यक्षता में बालविवाह जैसी एक सामजिक कुरीति को रोकने के लिए एवं सामाजिक उत्थान को निरंतरता प्रदान कराने हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यशाला संपन्न की गई। कार्यशाला में चैधरी जी ने कहा युवा देश का भविष्य होते हैं अगर युवाओं का विकाश रुक गया तो देश का विकाश रुक गया। अतः ऐसे प्रकरणों मामलों में त्वरित कार्यवाही की जाए।
रिपोर्ट: आशीष उपाध्याय

About Samar Saleel

Check Also

संभल जिले का पहला केस बहजोई में दर्ज, महिला ने ससुरालियों पर दर्ज कराई धारा 115 में रिपोर्ट

संभल:  भारतीय न्याय संहिता-2023 के तहत सोमवार को संभल जिले में पहला मुकदमा बहजोई थाने ...