Breaking News

मरीजों की जानकारी के लिये दूरभाष नंबर व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां अस्पताल के गेट पर प्रदर्शित करें : प्रमुख सचिव

रायबरेली। प्रमुख सचिव आराधना शुक् ने रविवार को जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दवाओं आदि अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां अस्पताल के गेट पर न प्रर्दशित होने पर नराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि आवश्यक एवं महत्वपूर्ण जानकारियां व दूरभाष नम्बरों का प्रदर्शित करे। ताकि मरीजों को अनावश्यक जानकारी के अभाव में परेशान न होना पड़े।
उन्होंने केएमसी सहित कई वार्डो को देखा तथा   महिला वार्ड में कई महिलाओं से जच्चा-बच्चा तथा महिला से खान पान आदि अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। एक महिला जिसके तीन दिन पहले एक बेटी का जन्म हुआ था जिसे बेटी बधाई पत्र भी देकर उससे मंगलमय भविष्य की कामना की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने दिव्यांग शौचालय सहित वार्डो के सभी शौचालय की साफ-सफाई, एसएनसीवी, मर्करी फ्रीरोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा आये हुए महिला मरीज के परिजनों से अस्पताल की प्राप्त होने वाली सुविधाओं एव व्यवस्था के बारे में पूछा साथ ही उससे कहा कि सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना जानकारी प्राप्त करें और उसका लाभ प्राप्त करें।
रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...