Breaking News

अफवाहों पर ना दें ध्यान, लाभार्थियों के बैंक खातों में आयी धनराशि वापस नहीं जायेगी : सी. इन्दुमती

सुलतानपुर। भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन-धन योजनान्तर्गत संचालित महिलाओं के बैंक खातों में 500/- रुपये धनराशि प्रेषित की गयी है। वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जनपद सहित पूरे देश में लाॅक डाउन लागू है। ऐसे में कुछ अराजकतत्वों द्वारा यह अफवाह फैलायी गयी है कि खाते में आयी धनराशि यदि तुरन्त ना निकाली गयी, तो वह वापस चली जायेगी जोकि सरासर भ्रामक व गलत एवं निराधार है।


सुलतानपुर जिलाधिकारी सी. इन्दुमती ने बताया कि प्रधानमंत्री जन-धन योजनान्तर्गत संचालित महिलाओं के बैंक खातों में पैसे आने के बाद पैसे लाभार्थियों के खाते में ही रहेंगे, बैंक से पैसे वापस नहीं जायेंगे। उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण के बचाव एवं लाक डाउन को सफल बनाने हेतु यदि आकस्मिक स्थिति ना हो, तो लाॅक डाउन समाप्त होने पर ही पैसे की निकासी की जाय, आपका पैसा आपके खाते में सुरक्षित है। बैंकों पर अनावश्यक रूप से भीड़ लगाने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट-संतोष पांडेय

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...