Breaking News

कश्मीर मुद्दे पर भारत विरोधी मार्च निकाले जाने की योजना की लंदन के मेयर ने की निंदा

लंदन में भारत विरोधी गतिविधियों के होने की आंशका के चलते लंदन के मेयर सादिक खान ने अगले रविवार यानी दिवाली के दिन कश्मीर मुद्दे पर भारत विरोधी मार्च निकाले जाने की योजना की निंदा की है।लंदन के मेयर और पाकिस्तानी मूल के सदिक खान ने बताया है कि इससे ब्रिटेन की राजधानी में विभाजन बढ़ सकता है।

लंदन के मेयर सदिक खान ने इस मार्च के आयोजकों और इसमें शामिल होने वाले संभावित प्रदर्शनकारियों से भारत के विरोध में शुरू ​होने वाले इस विरोध मार्च को रद्द करने की अपील की है।सूत्रों ने बताया है कि लंदन के इस विरोध मार्च में पाकिस्तान के गुलाम कश्मीर के कथित राष्ट्रपति सरदार मसूद खान और प्रधानमंत्री राजा मुहम्मद फारूक हैदर खान के भी शामिल होने की संभावना भी बनी हुई है।

दूसरी तरफ लंदन में भारत के विरोध में मार्च निकालने के कारण लंदन असेंबली के सदस्य और भारतीय मूल के नवीन शाह ने इस बारे में पत्र लिखकर लंदन के मेयर से इसमें हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया गया है।

भारतीय मूल के नवीन शाह के पत्र के जवाब में लंदन के मेयर सदिक खान ने कहा है कि,’मै दिवाली के इस त्यौहार पर भारतीय उच्चायोग के नजदीक विरोध मार्च निकालने की इस कार्रवाई के खिलाफ हूं व इस बात की निंदा भी करता हूं।’

मेयर सदिक खान ने बताया है कि मेरा कार्यालय इस मार्च के दौरान निगरानी सुनिश्चित करने के लिए स्कॉटलैंड यार्ड के साथ मिलकर काम कर रहा है।इससे पहले 15 अगस्त को भारतीय उच्चायोग के सामने हुए भारत विरोधी प्रदर्शन के दौरान भारतीय मूल के लोगों और पाकिस्तानी मूल के लोगों के बीच हुई झड़प हो गई थी।

About Samar Saleel

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...