Breaking News

ईद मिलन समारोह आयोजित

सीतापुर-लहरपुर । कस्बे में ईद का त्योहार पूरी अकीदत और उत्साह के साथ तीनों दिन तक मनाया गया ईदगाह में खतीब व इमाम कारी कुमैल साहब ने ईद की नमाज पढ़ाई । ईदगाह में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे । उप जिलाधिकारी रतिभान वर्मा , पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार शुक्ला , तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे ।

ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद पूरे शहर में एक दूसरे से ईद मिलने और सिवईया खिलाने का सिलसिला चलता रहा सामाजिक कार्यकर्ता जेड आर रहमान के आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी समुदाय के लोग शरीक हुए और एक दूसरे से गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं और मुबारकबाद दी । इस मौके पर उप जिलाधिकारी रतिभान वर्मा ने कहा कि ईद का त्यौहार आपसी भाईचारे एकता और सौहार्द का पर्व है त्योहार में एकता और समानता का संदेश मिलता है ईद मिलन समारोह में कोतवाल सुरेशचंद्र ओम हरे , चैकी इंचार्ज अनिल कुमार , पूर्व विधायक अनिल कुमार वर्मा , रियाज अहमद (बबलू डीटी), राजेश्वर रस्तोगी , गोलू रस्तोगी , भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता , प्रमोद बाजपेई एडवोकेट , जवाहर लाल मिश्र एडवोकेट , कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी , सरदार पवित्र सिंह , पुनीत वर्मा , संतोष कश्यप , संजय पुरी , हाजी सिराज अहमद , हाजी जावेद अहमद , सलाहुद्दीन गौरी , मोहम्मद हाशिम , रघुवीर शरण शुक्ला , कन्हैया जी मेहरोत्रा , संजय पुरी , रामे बाजपेई , श्रीकांत सिंह , राजीव मिश्रा , हरिनाम सिंह , राम नरेश वर्मा , हाजी साबिर अली , रवि रस्तोगी आदि मौजूद थे । समारोह में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत जेड आर रहमानी एडवोकेट ने किया । शिक्षक अब्दुल गफ्फार ने सभी आए हुए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया ।

फलाहुल मुस्लिमीन सोसायटी ने भी किया आयोजित :-
अंजुमन फलाहुल मुस्लिमीन सोसायटी की ओर से कस्बा तम्बौर में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें सोसाइटी के संरक्षक हजरत मौलाना कलीम साहब, सोसाइटी के अध्यक्ष अजीम बेग साहब , हाफिज मोहम्मद फुरकान साहब , मोहम्मद इश्तियाक , मिस्बाहउद्दीन , मोहम्मद इकबाल , निगार आलम, आशिक अली , सगीर अहमद , मोहम्मद श

कील , मोहम्मद शकील ( भूरे ),मोहम्मद इसराइल , मोहम्मद मुईद वा इन के अलावा कस्बे व आसपास के लोग मौजूद रहे । सोसाइटी के अध्यक्ष व संरक्षक ने सभी कस्बा वासियों को ईद की दिली मुबारकबाद पेश की वह आपस में मेल मिलाप से रहने की नसीहत दी । सोसायटी के संरक्षक हजरत मौलाना मोहम्मद कलीम साहब ने आए हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया ।

रिपोर्ट मो. हाशिम

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...