एशियन गेम्स में भारतीय खिलाडियों ने आज दिन का दूसरा गोल्ड अपने नाम किया। Tennis टेनिस के पुरुष डबल्स मुकाबले में रोहन बोपन्ना और शरण ने फाइनल मुकाबला जीतते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
Tennis के फाइनल में कजाकिस्तान को हराया
एशियन गेम्स में टेनिस के मुकाबलों में भारतीय जोड़ी बोपन्ना और दिविज शरण ने कजाकिस्तान की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराकर फाइनल अपने नाम किया। एशियन गेम्स में टेनिस मुकाबलों में भारत का यह पहला गोल्ड मेडल है। इससे पहले दिन की शुरुआत में पहला गोल्ड रोइंग इवेंट में आया था।
FINAL RESULT 🎉
Tennis Gold Medal Match 🥇
🎾 Women’s Singles
Zhang Shuai 🇨🇳 CHN 0 – 2 🇨🇳 CHN Wang Qiang
🎾 Men’s Doubles
IND 🇮🇳 2 – 0 🇰🇿 KAZ
For more medal updates check https://t.co/bvsEH5QrZu#AsianGames #AsianGames2018 #EnergyOfAsia
— Asian Games 2018 (@asiangames2018) August 24, 2018
इसके साथ ही एशियन गेम्स में भारतीय टीम के नाम अब तक 6 गोल्ड, 4 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल के साथ 22 पदक हो चुके हैं।