Breaking News

अमिताभ-आयुष्मान की फिल्म “गुलाबो सिताबो” का First Look रिलीज…

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म “गुलाबो सिताबो” का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। आयुष्मान ने इस साल घोषणा की थी कि वह निर्देशक शूजित सरकार के साथ दूसरी फिल्म करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया था कि फिल्म का नाम है गुलाबो सिताबो और इसमें वह महानायक अमिताभ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर लिखा था,‘‘अमिताभ बच्चन सर और मेरी जोड़ी, एकदम गुलाबो सिताबो सी होगी।’’ अब इस फिल्म से आयुष्मान और अमिताभ का फस्र्ट लुक शेयर किया गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों सितारों का फर्स्ट लुक पोस्ट किया है।

तस्वीर में आयुष्मान सिंपल कुर्ता और पायजामा पहने हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने हाथ में एक बैग रखा है वहीं अमिताभ ग्रीन कुर्ता और व्हाइट पायजामा में दिख रहे हैं। उन्होंने बड़ी दाढ़ी रखी है। उनका लुक ऐसा है जिसे पहचानना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। यह फिल्म 28 फरवरी, 2020 को रिलीज होगी।

About Samar Saleel

Check Also

खर्चों के लिए गर्लफ्रेंड से आर्थिक मदद लेते थे, 200 से अधिक फिल्मों में बनायी अपनी खास पहचान

कई एक्टर और एक्ट्रेस ऐसे होते हैं जो अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ कुछ नया ...