Breaking News

लखनऊ: तेज रफ्तार बस ने डिवाइडर पर सो रहे मजदूरों को रौंदा, दो बच्चियों सहित 3 की मौत-7 घायल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र में गुरूवार को तेज रफ्तार बस की चपेट में आकर डिवाइडर पर सो रही दो बच्चियों की मृत्यु हो गयी जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि दिल्ली से फैजाबाद जा रही एक निजी बस तड़के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के निकट अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गयी और वहां सो रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। बस से कुचल कर दो बच्चियों की मौत हो गयी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक ने एक टेम्पो को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर पर लगे खंभे को तोड़ते हुये आगे निकल गयी।

इस हादसे में खुशबू (10) और पूजा (06) नामक दो बच्चियों की मृत्यु हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल सात लोगों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

विश्वनाथ मंदिर में अब नहीं होगी मन्नत की हौद भराई, 580 लीटर दूध से भरा जाता था अरघा

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब हौद भराई पूजा पर रोक लगा दी गई है। ...