Breaking News

पिच पर इन फनी न‍िक नेम से बुलाए जाते हैं ये 6 क्रिकेटर

अध‍िकांश लोगों के न‍िक नेम होते है। जो उन्‍हें उनके घरवाले, दोस्‍त, कलीग्‍स आद‍ि प्‍यार से बुलाते हैं। कई बार ये न‍िक नेम काफी फनी होते हैं। इन न‍िक नेम वालों की ल‍िस्‍ट में आपके फेवरेट क्रिकेटर भी शाम‍िल हैं। क्‍या आपको पता है अपने पसंदीदा क्रिकेटर के फनी न‍िक नेम, ज‍िनसे उनके साथी उन्‍हें फील्‍ड पर बुलाते हैं। अगर नहीं तो यहां पर पढ़ें इन 6 क्रिकेटर ये फनी न‍िक नेम…
विराट कोहली:
व‍िराट कोहली को मैदान पर चीकू कहा जाता है। कोहली को गोल-मटोल चेहरे की वजह से दिल्ली कोच अजीत चौधरी ने उन्हें एक बार चीकू क्‍या बुलाया क‍ि जब से उनका ये नाम ही पड़ गया।

हार्दिक पांड्या:
हार्दिक पांड्या को हेयरी नाम से बुलाया जाता है। कहते हैं क‍ि ऑलराउंडर हार्दिक अपने हेयरस्टाइल के लिए भी काफी फेमस है। ये काफी डैस‍िंग हेयरस्‍टाइल रखते हैं। जि‍ससे ये नाम पड़ गया।

सुरेश रैना:
सुरेश रैना को सोनू नाम से बुलाया जाता है। उनका यह नाम बचपन में खेल-खेल में पड़ गया था। खेलते समय बच्‍चे इन्‍हें सोनू बुलाते थ्‍ो। जि‍ससे ये मैदान पर भी खेल के दौरान सोनू बुलाए जाने लगे।

रिकी पॉन्टिंग:
इनका नाम तो काफी मजेदार है। इन्‍हें पंटर बुलाया जाता है। कहते हैं तस्‍मान‍िया में रहने की वजह से यह वहां पर कुत्तों की दौड़ पर सट्टा लगाते थ्‍ो। ज‍िससे इन्‍हें पंटर कहा जाने लगा।

हरभजन सिंह:
हरभजन को टर्बनेटर कहा जाता है। 2001 की सीरीज में कंगारू टीम को कोलकाता और चेन्नई के टेस्ट में इन्‍होंने फिरकी पर नचाया था। जि‍सके बाद ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने इन्‍हें टर्बनेटर नाम द‍िया था।

रोहित शर्मा:
रोहि‍त शर्मा को प‍िच पर शाणा नाम से बुलाया जाता है। यह नाम युवराज स‍िंह ने द‍िया हैं। युवराज स‍िंह शर्मा जी के लड़के को शाणा मानते हैं। एक बार युवराज ने कहा तो रोह‍ित का न‍िक नेम बन गया।

About Samar Saleel

Check Also

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान टीम इंडिया को बड़ा झटका, ICC ने उठाया सख्त कदम

IND vs ENG, 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट जारी है। ...