गोरखपुर/चौरीचौरा. वर्ष 1923 को चौरीचौरा-काण्ड के 19 क्रांतिकारियों को आज के दिन फांसी दिए जाने पर शहीद दिवस के मौके पर एक सभा आयोजित शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायिका संगीता यादव समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
शहीद स्मारक और संग्रहालय में शहीदों के प्रतिमा पर लोगों ने पुष्प अर्पित उनके प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। परिजन समिति के संयोजक रामनरायन त्रिपाठी द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष ले. जनरल श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने किया।
शहीद दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी,एडीएम वित्त चन्द्रभूषण मणि त्रिपाठी, एसडीएम कृतिका ज्योत्सना,तहसीलदार विजय नरायन सिंह,नगर पंचायत चेयरमैन ज्योतिप्रकाश गुप्ता, राकेश त्रिपाठी,अभिमन्यु कुमार दूबे,अवधेश जायसवाल,भुवनपति निरााला,अवनीश मणि त्रिपाठी, धर्मेन्द्र जयसवाल समेत अन्य गणमान्य लोगों ने शहीदों को नमन कर उनकी शहादत को याद किया।
रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल