लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए योगी सरकार जोर-शोर से जुटी हुई है। नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने स्मार्ट रोड एवं अर्बन मोबिलिटी नोड के लिए एक समीक्षा बैठक की। नगर आयुक्त ने मंत्री को बताया कि शहर के कुल 86 चैराहों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने व अन्य सुविधाओं के लिए क्रम में अर्बन मास ट्रांजिट कम्पनी के विशेषज्ञों ने पहले चरण में 45 चैराहों का सर्वे कर ड्रांइग व डिजाइन का कार्य किया जा चुका है।
हजरतगंज चैराहे से लेकर हुसैनगंज चैराहे तक स्मार्ट रोड की डीपीआर प्रस्तुत बनाई जा चुकी है। इसकी निविदा 24 जनवरी को आमंत्रित की गयी है। मंत्री ने नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा, संबंधित विभागों व अधिकारियों के साथ मिलकर जल्द ही हुसैनगंज चैराहे से चारबाग स्टेशन तक की डीपीआर तैयार कर निविदा आमंत्रित की जाए। नगर विकास मंत्री ने शेष 41 चैराहों का सर्वे, ड्राइंग डिजाइन सहित डीपीआर तैयार कर 6 मार्च तक कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में प्रमुख सचिव, नगर विकास, मनोज कुमार सिंह, सलाहकार नगर विकास, केशव वर्मा, जिलाधिकारी लखनऊ, नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ, पुलिस अधीक्षक यातायात लखनऊ, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग व लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे।