अपनी M सीरीज के तहत एक नए Smart Phone Galaxy M50 पर कार्य रही है जो कि Galaxy M40 का ही अपग्रेड वर्जन होगा. इसमें पहले की तुलना में कई अपग्रेड विशेषता की सुविधा प्राप्त होगी.
खास बात है कि कंपनी का अपकमिंग Smart Phone औनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. जबकि अभी तक M सीरीज केवल औनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही सेल के लिए उपलब्ध है. भारतीय मार्केट में यह 15 नवंबर को लॉन्च होने कि सम्भावना है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस Smart Phone को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार Galaxy M50 हिंदुस्तान में 15 नवंबर को लॉन्च होने कि सम्भावना है जो कि Galaxy M40 का अपग्रेड वर्जन होगा. इसके साथ ही यह भी जानकारी सामने आई है कि कंपनी ने कुछ रिटेल पार्टनर्स को मैसेज दिया है कि जल्द ही अपकमिंग M सीरीज अब ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगी. लेकिन Galaxy M50 के विशेषता से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है.