Breaking News

रेस्टोरेंट जैसा पनीर टिक्का घर पर ऐसे बनाएं

आवश्यक सामग्री
पनीर(Pneer): 150 ग्राम
टमाटर(Tomato): 2
प्याज(Onion): 2
शिमला मिर्च: 1/2
बेसन: 3 चम्मच


दही: 4 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर(Red chilli paper): 2 चम्मच
धनिया (Coriander powder): 1चम्मच
हल्दी पाउडर(turmeric powder): 1चम्मच
गरम मसाला( Homemade Garam masala): 1 चम्मच
नमक(Salt): 1 चम्मच ( स्वादानुसार)
नींबू रस(Lemon Juice): 1 चम्मच
बटर (Butter):100 ग्राम
बनाने की विधि
1. सबसे पहले पनीर को मीडियम साइज का काट ले, शिमला मिर्च और टमाटर को भी काट ले और उसका बीज निकाल दे |
2. फिर बेसन को थोड़ी देर तक भूल ले |
3. अब एक बड़े कटोरे में दही को ले लें और उसमें भुने हुए बेसन को डाल दे |
4. उसके बाद उसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला और नमक डाल दे |
5. फिर उसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर उसका एक गाढ़ा बैटर तैयार करें |
6. फिर उसमें नींबू के रस को डाल दे |
7. अब उसमें सारी सब्जियों को डाल दे और उससे अच्छे से मिलाएं |
8. फिर उसमें पनीर के टुकड़े को डाल दें और उसे आराम से मिलाएं ताकि पनीर के टुकड़े टूटे नहीं| और उसे 10 मिनट के लिए ढककर छोड़ दें|
9. यहां पर मैंने बांस की लकड़ियों को पानी में भिगोकर रख दिया था (ताकि टिक्का पकाते समय लकड़ी जले नहीं) |
10. 10 मिनट बाद उसे निकालें और उससे बारी-बारी करके लकड़ी में डाल दे जैसे कि पहले टमाटर के बाद पनीर उसके बाद कैप्सिकम |
11. और हमने के टिक्के को लकड़ी में डालकर तैयार कर दिया है अब हम इसे पकाएंगे |
12. अब गैस पर तवा रखें और उसमे बटर डाल दें और फिर उसके ऊपर पनीर के टिक्के को रखकर मध्यम आंच पर पकाएं |
13. फिर उसे पलट दें और ऊपर से थोड़ा सा बटर डाल दें और उसे पकाएं ऐसे ही करते करते हैं चारों तरफ पकाये |
14. और हमारी टीका लगभग चारों तरफ से पक गई है |
15. अब गैस पर से पैन हटा दे और उसे गैस पर ऐसे ही पकाए |
मैंने यहां पर पूरे पनीर टिक्का को पका लिया है और हमारी पनीर टिक्का बन कर तैयार हो गई |

About News Room lko

Check Also

भारत के पांच सबसे खूबसूरत ट्रैक, जहां के अद्भुत नजारे कर देंगे मनमुग्ध

बर्फ से ढकी चोटियों से लेकर जीवंत घाटियों तक, भारत में कई ऐसे अविश्वसनीय और ...