Breaking News

घर आए मेहमानों को सर्व करे लजीज पनीर बिरयानी, देखे विधि

आवश्यक सामग्री
चावल (Pulao Rice): 200 gram
पनीर(Paneer): 10 से 12 पीस
दही(Curd):100 ग्राम
हल्दी पाउडर(Turmeric Powder): 1 चम्मच


मिर्च पाउडर(Mirch Powder): 3/2 चम्मच
अदरक लहसुन पेस्ट(Ginger Garlic pest): 1 चम्मच
नमक(Salt): 1 चम्मच
बिरयानी मसाला(Biryani mashala): 1चम्मच
प्याज(Onion): 3
शिमला मिर्च(Capsicum): 1
तेल(Oil): 50 ग्राम
तेजपत्ता(Beyleaf): 2
लॉन्ग(Cloves): 3 – 4
दालचीनी(Cinnamon) 1 इंच
इलायची(Green Cardamom) दो
काली मिर्च (Black paper): 5-6
धनिया पत्ता(Coriander Leaf) 1/2कप
पुदीना पता(Pudina patta) 10 से 12
दूध (Milk) दो चम्मच
केसर(Safrron): 6-8
बनाने की विधि
1. सबसे पहले एक बड़े कटोरे में दही को ले ले |
2. और अब उसमें हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, अदरक लहसुन पेस्ट, नमक एक चम्मच और बिरयानी मसाला को डाल दें |
3. और अब सारी सामग्रियों को अच्छे से मिलाएं |
4. फिर उसमें पनीर, प्याज और शिमला मिर्च को डाल दे और उसे अच्छे से मिलाएं |
5. फिर उसे एक घंटे के लिए ढककर छोड़ दे |
6. अब पैन को गैस पर रखें और उसमें तेल डालकर प्याज को भुने |
7. प्याज लाल हो जाने पर उसे टिशु पेपर पर निकाल ले |
8. फिर बचे हुए तेल में तेजपत्ता, दालचीनी, काली मिर्च और छोटी इलायची को डाल दें और उसे थोड़ी देर भुने |
9. फिर उसमें मैरीनेट किए हुए पनीर को डाल दें और उसे चारो तरफ फैला दें |
10. फिर उसमें चावल को धोकर डाल दे और उसे चारों तरफ बराबर कर दे |अब चावल के बीच में कहीं कहीं पर छेद (Hole) कर दें |
11. फिर उसके अंदर 2 कप पानी डाल दे |
12. फिर उसके ऊपर धनिया पत्ता और पुदीना पता को डाल दे |
13. फिर उसके ऊपर भुने हुए प्याज को भी ऊपर डाल दे |
14. फिर उसमें केसर वाले दूध को डाल दें |
15. अब उसमें आधा चम्मच के करीब नमक डाल दे |
16.अब उसे मध्यम आंच पे 20 मिनट तक पका ले |
17. 20 मिनट बाद कुकर की सीटी खोलें और उसे सर्विंग प्लेट में निकाल ले हमारी पनीर बिरियानी बन कर तैयार है इसे गर्म गर्म खाए और खिलाएं |

About News Room lko

Check Also

हर साल 5-6 लाख लोगों की मलेरिया से हो जाती है मौत, क्या इससे बचाव के लिए है कोई वैक्सीन?

मच्छरजनित तमाम प्रकार के रोगों का वैश्विक जोखिम देखा जाता रहा है, मलेरिया इसी तरह ...