Breaking News

इस पार्टी के प्रत्याशियों के लिए दिल्ली में चुनाव प्रचार व तीन रैलियां आयोजित करेंगी मायावती

बीएसपी प्रमुख मायावती दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगी व उनकी तीन रैलियां आयोजित की जायेंगी.सूत्रों के अनुसार, मायावती की पहली रैली नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में तीन फ़रवरी को आयोजित होगी .पिछले एक हफ्ते से मायावती की निगरानी में दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति को लागू किया जा रहा है.

सूत्रों के अनुसार, बीएसपी उम्मीदवारों के नाम तय करने के बाद सोमवार को अभियान की रूपरेखा तय की गयी. बीएसपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह व पार्टी सांसदों को विधानसभा चुनाव अभियान की कमान सौंपी गई है.

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि तीन फ़रवरी की रैली के बाद एक रैली अनधिकृत कालोनी क्षेत्र व एक रैली दलित मतदाताओं की बहुलता वाले किसी विधानसभा क्षेत्र में होगी. इन रैलियों का जगह अभी तय किया जाना बाक़ी है.

हाल ही में बीएसपी में शामिल हुए आप के विधायक नारायण दत्त शर्मा को पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. समझा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र की इस सीट पर भी मायावती एक रैली कर सकती हैं.

इस सीट पर 2008 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी के उम्मीदवार रामसिंह नेता जी ने जीत दर्ज की थी. मौजूदा विधायक शर्मा के सामने अब राम सिंह ‘आप उम्मीदवार के रूप में चुनौती दे रहे है.

ग़ौरतलब है कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए आठ फ़रवरी को मतदान व 11 फ़रवरी को मतगणना होगी. विधानसभा की 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. पार्टी ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए पिछले हफ्ते शनिवार को बीएसपी के 42 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी.

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...