अमेठी। अमेठी के जिलाधिकारी योगेश कुमार से आज जब अमेठी सी एच सी मे अल्ट्रासाउंड बंद होने पर सवाल किया गया तो उंहोने बताया कि शासन का फैसला है कि 6 माह , एक साल की ट्रेनिंग करने वाले डॉक्टर अल्ट्रासाउंड नही कर सकेगे केवल रेडियोलाजिसट ही अल्ट्रासाउंड करने के लिए मान्य है। ज्ञात हो कि सरकार के इस फैसले से लोगों की मुश्किलें बढ सकती है संजय गांधी चिकित्सालय मुंशीगंज सहित कई नीजि अस्पतालो एंव अल्ट्रासाउंड सेंटरो पर ट्रेनिंग के चिकित्सक अल्ट्रासाउंड करते है जिनकी रिपोर्ट को सरकार ने अमान्य करते हुए ऐसे चिकित्सको पर रोक लगा दी है।सूत्रों की माने तो जिले मे कोई रेडियोलाजिसट चिकित्सक नही है ऐसे मे मरीजो की मुश्किलें बढना निश्चित है ।
रिपोर्ट:तारकेशवर मिश्रा
Tags amethi Radiologicist Sanjay Gandhi Hospital Ultrasound Yogesh Kumar
Check Also
अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार
कोटद्वार: एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...