औरैया। जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए डीएम अभिषेक सिंह ने अपने कोर्ट में चल रहे मामलों में एक बार फिर से सख्ती दिखाई है। जिला मजिस्ट्रेट ने न्यायालय में चल रहे वादों पर सुनवाई की। इस अवधि में डीएम ने 3 दबंगों को जिला बदर कर दिया, वहीं 2 दबंग को लगातार 6 माह तक थाने में हाजिर होने के आदेश जारी किए हैं। डीएम की इस कार्रवाई से दबंगों में हड़कंप मच गया है।
इन दबंगो को किया गया जिला बदर जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह द्वारा गुरूवार को 3 अपराधी पर जिला बदर की कार्रवाई की गयी। जिला मजिस्ट्रेट ने दिबियापुर थाने के ग्राम प्रतापपुर निवासी लडडू उर्फ प्रमोद, थाना फफूद के ग्राम नांदपुर निवासी रामविलास ,थाना बेला के नौसारा निवासी रोहितास को 6 माह के लिए जनपद की सीमाओं से निष्काषित करने का आदेश दिया।
इसके अलावा उन्होने प्रतिवादी शुभम उर्फ पुष्पेन्द्र निवासी ग्राम भरखा थाना सहायल, सज्जन निवासी भरखा थाना सहायल को छः माह तक प्रत्येक माह के प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को संबंधित थाने में सांय 6 बजे तक उपस्थित होने के आदेश दिये, आदेश का अनुपालन न करने पर जिला मजिस्ट्रेट ने संबंधित थानाध्यक्ष को उप्र। गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम की धारा 10 के अन्तर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर