अमेरिका और चीन में ट्रेड वॉर को लेकर शुरू हुआ विवाद अब धीरे—धीरे कम होने की जगह लगातार बढ़ता जा रहा है।अमेरिका और चीन में तनाव बढ़ने का कारण अमेरिकी संसद के द्वारा चीन के उईगर मुसलमानों को लेकर एक बिल को पास किया जाना बताया जा रहा है।
अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा ने एक के मुकाबले 407 मतों से उईगर मानवाधिकार नीति विधेयक मंजूर करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप प्रशासन को चीन के मुस्लिम अल्पसंख्यकों को लेकर सख्त कार्रवाई करने को जरूरी बताया है।अमेरिकी संसद के द्वारा पास किए गए इस विधेयक में वरिष्ठ चीनी अधिकारियों और निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की गई है।
जिसके बाद चीन ने शिंजियांग प्रांत से संबंधित इस विधेयक पर कड़ी आपत्ति जताते हुए प्रतिशोध की चेतावनी भी जारी कर दी है।सूत्रों ने बताया है कि अमेरिकी संसद के द्वारा इस विधेयक में चीन के शिनजियांग प्रांत में नजरबंद बनाकर रखे गए करीब 10 लाख उईगर मुस्लिमों और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों तक संसाधनों को पहुंचाने का प्रस्ताव दिया
गया है और इससे पहले चीन में उईगर समुदाय को हिरासत में लेकर प्रताड़ित करने के खिलाफ भी सीनेट में एक विधेयक पारित हो चुका है।अमेरिकी संसद में रिपब्लिकन नेता केविन मैककार्थी ने इस विधेयक को लेकर बताया है कि यह विधेयक पारित कर अमेरिकी संसद दिखाना चाहती है कि वह शोषित लोगों की पीड़ा को अनदेखा नही कर सकती है।