Breaking News

150 से ज्याद फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखाने वालीं इस एक्ट्रेस ने अपनी रियल लाइफ से हटाया पर्दा

बॉलीवुड, तमिल, तेलुगू  कन्नड़ भाषाओं में लगभग 150 से ज्याद फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखाने वालीं एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री आज सारे 59 वर्ष की हो चुकी हैं. रति के बारे में ये कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने विवाह के 30 वर्षों बाद तक घरेलू हिंसा झेली है. बाद में परिस्थितियां बहुत ज्यादा बिगड़ जाने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी. आइये जानते हैं रति की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें.

बॉलीवुड में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली रति अग्निहोत्री को बचपन से ही डांस, एक्टिंग  ड्रामे का शौक था. उन्होंने महज दस वर्ष की आयु में ही मॉडलिंग करना प्रारम्भ कर दिया था. उन्होंने अपनी स्कूल में भी कई बार एक्टिंग की है.

रति ने अपनी स्कूल के ड्रामे में भाग लिया था. जिसे देखने फिल्ममेकर भारती राजा भी पहुंचे थे. भारती राजा की नज़र ने रति के टैलेंट को पहचाना  उन्हें एक फिल्म ऑफर कर दी. रति ने महज 16 वर्ष की आयु में तमिल फिल्म पुडिया वरपुकल से अपना तमिल डेब्यू किया था. वर्ष 1979 में आई फिल्म बहुत ज्यादा हिट रही जिसके बाद रति को कई फिल्म के ऑफर आने प्रारम्भ हो गए थे.

About News Room lko

Check Also

Kesari Veer: Legends of Somnath का ट्रेलर हुआ रिलीज़

Entertainment Desk। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, आकांक्षा शर्मा और सूरज पंचोली (Suniel Shetty, Vivek Oberoi, ...