Breaking News

सामने आई सोन्या अयोध्या के विवाह की ये फोटोज व वीडियोस

टीवी इंडस्ट्री में कुछ ही शोज करने के बाद फेमस हुईं एक्ट्रेस सोन्या अयोध्या ने बीते कल विवाह कर ली है वह विवाह के बंधन में बंध चुकीं हैं  सोन्या की विवाह जयपुर में हो चुकी है ऐसे में बीते दिनों ही उनके विवाह के फंक्शन के फोटोज  वीडियोस सामने आ गए हैं जो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में नजर आने वाली सोन्या की को-स्टार एरिका फर्नांडिस  शुभावी चौकसे भी उनकी विवाह में शरीक होने जयपुर गईं थीं  अब सभी के तस्वीर  वीडियो सामने आ चुके हैं

इस समय सोशल मीडिया पर फोटोज़  वीडियोस वायरल हो रहे हैं जो आप देख सकते हैं हाल ही में सोन्या के संगीत सेरेमनी के कई ऐसे वीडियोज आने लगे हैं जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सोन्या के प्रीवेडिंग फंक्शंस को कितने ग्रैंड ढंग से आयोजित किया गया है वहीं विवाह के भी कई वीडियो सामने आए हैं जो दंग कर देने वाले हैं इन वीडियो में सोन्या बहुत खूबसूरत नजर आईं हैं वहीं एरिका फर्नांडिस ने सोन्या की संगीत सेरेमनी में तो उन्होंने सबसे ज्यादा धमाल मचाया ही लेकिन विवाह में भी वह खूब नाची

About News Room lko

Check Also

‘गॉड मोड ऑन है क्या?’ — युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाज़ी से लगे लगातार झटके, आरजे महवश ने जताई खुशी

सोशल मीडिया सेंसेशन और एस्पायरिंग एक्ट्रेस आरजे महवश बीते कुछ दिनों से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ...