Breaking News

कोहरे व ख़राब मौसम की वजह से कई ट्रेनें व फ्लाइट्स लेट

कोहरे व ख़राब मौसम की वजह से कई ट्रेनें व फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं। दिल्ली में शुनिवार को प्रातः काल घना कोहरा छाया रहा व न्यूनतम तापमाान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोहरे की वजह से राजधानी में दृश्यता बहुत ज्यादा घट गई। इसी कारण आज यानी शनिवार को 17 ट्रेनें 2 से 4 घंटे की देरी से चल रही हैं। वहीं दिल्ली में शनिवार 12 बजे तक 46 से अधिक उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। घने कोहरे के कारण आज सारे दिन फ्लाइट्स लेट हो सकती हैं।

दिल्ली आने वाली ये प्रमुख ट्रेनें लेट हैं:
>> कटिहार अमृतसर 3:45 घंटे
>> पुरी नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 3:45 घंटे

>> गया नयी दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 3:40 घंटे
>> हावड़ा नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 3 घंटे
>> जबलपुर निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस 3:45 घंटे

>> रॉक्सओल आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस 3 घंटे
>> दरभंगा नयी दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस 2:30 घंटे

कई फ्लाइटस भी लेट
घने कोहरे को देखते हुए लगभग सभी एयरलाइंस ने अपने यात्रियों को एडवायजरी जारी किया है।   वहीं इंडिगो एयरलाइंस ने कहा, ‘खराब मौसम व दिल्ली में ट्रैफिक के कारण विमानों की आवाजाही प्रभावित रहेगी। हमारे स्टाफ आपको सभी तरह की मदद देने के लिए वहां उपस्थित हैं। ‘

सर्दियों में कोहरे के कारण ट्रेन लेट होना एक सामान्य सी प्रक्रिया है, लेकिन रेलवे ने सर्दियों के मौसम में यात्रियों (Railway Passengers) को बेहतर सुविधा देने के लिए खास तैयारी की है।  रेलवे ने यात्रियों के मोबाइल पर ट्रेन लेट होने पर मेसेज भेजने की योजना बनाई है। इस फैसिलिटी के तहत अगर ट्रेन एक घंटे से अधिक लेट होती है तो मोबाइल पर संदेश भेजकर यात्रियों को सूचित किया जाएगा। इससे यात्रियों को सर्दी की रात में ट्रेन का रेलवे प्लेटफॉर्म (Railway Platform) पर बैठकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

फॉग सेफ्टी डिवाइस की व्यवस्था
रेलवे सिग्नल्स की जानकारी पायलट तक ऑडियो-वीडियो के जरिए पहुंचे। इसके लिए ट्रेनों में खास फॉग सेफ्टी डिवाइस की व्यवस्था की गई है। यानी सर्दियों की रात में ट्रेन का सफर ज्यादा सुरक्षित व आरामदायक होगा।

About News Room lko

Check Also

‘पहले दो चरणों के दौरान कम मतदान की बात मिथक, असल में वोटर बढ़े’, एसबीआई रिसर्च का दावा

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले दो चरणों में 2019 के पहले दो चरणों में हुए ...