ऊंचाहार(रायबरेली)। पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता मिलते मिलते फिसल गयी। कोतवाल ने कछुवा तस्करो के वाहन का पीछा किया, लेकिन तस्कर भागने मे सफल रहे। लेकिन उनके वाहन से कछुए गिर गए, जिसके पश्चात पुलिस ने अज्ञात तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
वाहन से थैला गिरने से 6 कछुए बरामद
शनिवार रात करीब दो बजे कोतवाल लखनऊ-इलाहाबाद राजमार्ग पर प्रतापगढ़ की सीमा से वापस नगर की ओर आ रहे थे, तभी रास्ते मे एक बोलेरों जीप ने उनको तेजी के साथ ओवर टेक किया। जिसे देखकर उन्होने उस वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस को पीछे आते देख जीप के चालक ने भागना शुरू किया। पीछा करते करते दोनों वाहन नगर सीमा में आ गए। मुख्य चौराहा के बाद ओवर ब्रिज के निर्माण के कारण सड़क खुदी हुई है, जिसमे पुलिस की गाड़ी की गति धीमी हो गयी, लेकिन भाग रहे वाहन ने उसी गति से टूटी सड़क पर चलता रहा जिसके कारण उसमें से एक बड़ा थैला गिर गया।
पुलिस के घेराबंदी के बावजूद तस्कर भागने में सफल रहे। वाहन से गिरे थैले में कुल छः कछुवा थे, जिनमे प्रत्येक कछुवा का वजन दस किलो बताया जा रहा।
वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत
कोतवाल ने अज्ञात लोगो के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। मामले की सूचना वन विभाग को देने के बाद पकड़े गए सभी कछुवों को गंगा नदी मे छोड़ दिया गया है। पकड़े गए कछुवों की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जाती है।
कोतवाल ने बताया कि मामले मे अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उनका पता लगाया जा रहा है। ज्ञात हो कि करीब दो माह पहले क्षेत्र के जब्बारीपुर के पास गंगा नदी के किनारे कछुवों का कंकाल बरामद हुआ था, तब से पुलिस इस क्षेत्र की निगरानी कर रही है। पकड़े गए कछुए विशेष प्रजाति के बताए जा रहे हैं।