Breaking News

26 दिसंबर तक यूपी में सभी पॉलीटेक्निक परीक्षाएं निरस्त

नागरिक संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध में उत्तर प्रदेश में हुई हिंसक घटनाओं के मद्देनजर पॉलीटेक्निक की समस्त विशेष बैक पेपर परीक्षाएं प्रदेश भर में निरस्त कर दी गई हैं। प्राविधिक शिक्षा परिषद सचिव संजीव कुमार सिंह के मुताबिक 23 से 26 दिसंबर तक होने वाली सभी परीक्षाएं अब नए साल में जनवरी के प्रथम सप्ताह में आयोजित होंगी।

इससे पहले भी हिंसक घटनाओं को देखते हुए परिषद ने 20 और 21 दिसंबर की परीक्षा को स्थगित किया था। परिषद सचिव के मुताबिक मंगलवार को परीक्षा समिति की बैठक बुलाई जाएगी। इसके बाद परिषद वेबसाइट पर विशेष बैक पेपर परीक्षा का नया शेड्यूल जारी करेगा।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। छात्र वेबसाइट के जरिए अपना परीक्षा का शेड्यूल देखकर परीक्षा केंद्र पहुंचेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

ICSE and ISC 2025 Board Exam Results: स्कॉलर्स होम के बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

लखनऊ। गोमती नगर स्थित स्कॉलर्स होम विद्यालय (Scholars Home School) के विद्यार्थियों ने प्रतिवर्ष की ...