Breaking News

रश्मि देसाई ने किया खुलासा, बताया क्यों लिया नंदीश संधु से तलाक

‘बिगबॉस 13’ की प्रतिभागी रश्मि देसाई के पूर्व पति व ‘सुपर 30’ के अभिनेता नंदीश संधु ने क्रिसमस के दिन अपना जन्मदिन मनाया। बता दें कि रश्मि और नंदीश की मुलाकात ‘उतरन’ के सेट पर हुई थी और 2012 में दोनों ने शादी कर ली, हालांकि शादी के चार साल बाद उनका रिश्ता टूट गया।

रश्मि का दावा था कि उनकी शादी टूटने की वजह नंदीश की कई सारी महिला मित्र थीं। वहीं नंदीश का कहना था कि वे रश्मि के अत्यधिक संवेदनशील व्यवहार से परेशान थे। जब दोनों की तलाक की खबर सामने आई थी, तब नंदीश की कई तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें वह कई लड़कियों के साथ नजर आए थे।

अपने तलाक के बारे में रश्मि ने कहा, “अगर नंदीश ने हमारे रिश्ते को शत प्रतिशत दिया होता तो हमारे बीच कभी गलत नहीं होता। मुझे उसकी महिला दोस्तों से कोई दिक्कत नहीं थी। मैंने कभी उस पर शक नहीं किया। मैं अपने काम और यात्रा में व्यस्त थी। मुझे यह भी पता नहीं था कि वह किसी को डेट कर रहा था या नहीं। यहां तक कि अब भी अगर वो कर रहा है तो उसे इसका आनंद लेना चाहिए। मैं उसके मंगल भविष्य के लिए कामना करती हूं।”

About Aditya Jaiswal

Check Also

Kesari Veer: Legends of Somnath का ट्रेलर हुआ रिलीज़

Entertainment Desk। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, आकांक्षा शर्मा और सूरज पंचोली (Suniel Shetty, Vivek Oberoi, ...