भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम हैं जिसमें टिम पेन की कप्तानी में काफी बढ़िया खेल दिखाया है. हालांकि आईसीसी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया पांचवे पायदान पर है जबकि दूसरी तरफ न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर है. जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम अभी नंबर तीन पर है. वहीं अब अपने बयानों के कारण लगातार चर्चा में बने रहने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आईसीसी रैंकिंग को कचरा बताया है.
सिडनी हेराल्ड से बात करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा,’मैं आईसीसी रैंकिंग को लेकर सच कहूंगा, वह रैंकिंग बिलकुल कचरा है. मुझे नहीं पता न्यूजीलैंड ने पिछले कुछ समय में सीरीज जीती हैं लेकिन वह दूसरे नंबर कैसे हो सकती है.’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अपनी टीम के टेस्ट मैचों के प्रदर्शन पर कहा,’इंग्लैंड पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष कर रहा है लेकिन वह फिर भी चौथे स्थान पर है.’
माइकल वॉन ने टीम इंडिया के लिए कहा,’इंग्लैंड की टीम घर पर सीरीज जीत रही है. वह केवल एशेज ड्रॉ करा पाए हैं. उन्होंने आयरलैंड को मात दी. मेरे हिसाब से न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर रहने लायक नहीं है. ऑस्ट्रेलिया उससे बेहतर है.’ ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी टेस्ट क्रिकेट में पांचवें पायदान पर हैं हालांकि इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी की माने तो ऑस्ट्रेलिया नंबर एक या दो की हकदार है.
माइकल वॉन ने आगे कहा,’मुझे लगता है केवल दो टीमें हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया जो टेस्ट में दुनिया की बेस्ट टीमें हैं. पिछले 12 सालों में ऑस्ट्रेलिया को दबाव में डालने वाली केवल एक टीम है और वह है भारत जो नंबर वन है. हालांकि जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी तब टीम में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन नहीं थे. अगले साल जब भारत यहां आएगा तब चीजे एक जैसी नहीं होंगी. भारत के पास शानदार तेज गेंदबाज ही नहीं स्पिन गेंदबाज भी हैं उनकी बल्लेबाजी भी मजबूत है. ऑस्ट्रेलिया को केवल भारत ही चुनौती दे सकता है.’