Breaking News

योगी ने क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर शोक जताया

लखनऊ। भारत को क्रिकेट का पहला विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका अदा करने वाले जुझारू क्रिकेट खिलाड़ी यशपाल शर्मा का 66 वर्ष की उम्र में मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

भारत के लिए 37 टेस्ट मैच तथा 42 एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेलने वाले यशपाल शर्मा इंग्लैंड में खेले गए 1983 के विश्व कप में भारतीय टीम की जीत में भी नायक की भूमिका में थे। इस विश्व कम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 89 और इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उनकी 61 रन की पारी भारत की खिताबी जीत की नींव थी।

क्रिकेट को कम समय दे पाने के कारण यशपाल शर्मा ने स्टेट बैंक में चीफ मैनेजर का पद छोड़ दिया था। मुख्यमंत्री ने आज ट्वीट कर यशपाल शर्मा के निधन पर शोक संदेश में कहा कि प्रभु श्रीराम उन्हें अपने चरणों में स्थान दें। भारतीय क्रकेट में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति पूरी संवेदनायें हैं।

About Samar Saleel

Check Also

देश के लोकतंत्र को बचाने का चुनाव- पवन खेड़ा

• बोला – जनता भाजपा और प्रधानमंत्री के झूठ से ऊब चुकी है,2024 में इंडिया ...