Breaking News

नए साल 2020 का आगाज होने से पहले शेयर मार्किट में देखने को मिली सुस्ती

नए साल 2020 का आगाज होने से पहले इस साल के आखिरी सत्र में शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सुस्ती बनी हुई थी। हालांकि सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ खुला लेकिन जल्द ही 170 अंक से ज्यादा फिसल गया। वहीं, निफ्टी भी करीब 50 अंक टूटा।

सुबह 10.04 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 116.75 अंकों यानी 0.28 फीसदी की कमजोरी के साथ 41,441.25 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 37.45 अंकों यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 12,218.40 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 41,607.49 पर खुला लेकिन जल्द ही लुढ़ककर 41,384.20 पर आ गया। पिछले सत्र में सेंसेक्स 41,558 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी हालांकि मामूली कमजोरी के साथ 12,247.10 पर खुला और लुढ़ककर 12,205.50 पर आ गया। पिछले सत्र में निफ्टी 12,255.85 पर बंद हुआ था।

About News Room lko

Check Also

अक्षय तृतीया पर ‘जियो गोल्ड 24K डेज़’ के दौरान हर खरीददारी पर मिलेगा 2% तक मुफ़्त सोना

मुंबई। भारत में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के शुभ अवसर पर सोना खरीदना की पुरानी ...