Breaking News

भारतीय स्टेट बैंक ने एक जनवरी से ATM से कैश निकालने के नियम में किया ये बड़ा बदलाव

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ( भारतीय स्टेट बैंक ) में एक जनवरी 2020 से ATM से कैश निकालने के नियम बदल गए हैं। रात 8 बजे से प्रातः काल 8 बजे तक पैसे निकालने के लिए ओटीपी (OTP) जरूरी होगा। भारतीय स्टेट बैंक ने कार्ड क्लोनिंग व कार्ड स्वैप कर बढ़ती धोखाधड़ी रोकने के लिए कैश निकालने पर ओटीपी व्यवस्था प्रारम्भ की है।

रात 8 बजे से प्रातः काल 8 बजे तक नियम लागू
रात 8 बजे से प्रातः काल 8 बजे तक 10 हजार रुपये से ज्यादा की निकासी पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसके बाद ही कैश निकाला जा सकेगा। यह ओटीपी केवल एक ही ट्रांजेक्शन के लिए कार्य करेगा, यानी यह यूनीक कोड होगा। दूसरे ट्रांजेक्‍शन के लिए अलग कोड इस्‍तेमाल करना पड़ेगा।

About News Room lko

Check Also

लंदन की टिफिन सर्विस में दिखी मुंबई के डब्बेवालों जैसी व्यवस्था, आनंद महिंद्रा ने साझा किया वीडियो

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में डब्बावाला काफी मशहूर है। लंबे समय से मुंबई के विभिन्न ...