इंडियन रेलवे वे (Indian Railway) ने इस वर्ष किराए में बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी से यात्रियों की जेब ढीली होनी तय है, लेकिन कितनी ढीली होगी इसे समझना महत्वपूर्ण है। किराये में बढ़ोतरी का ज्यादा प्रभाव उन यात्रियों पर पड़ेगा जो लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। दूरी जितनी अधिक होगी किराया उतना ही अधिक होगा। अगर पटना से दिल्ली (Patna-Delhi) के बीच सफ़र कर रहे हैं तो आपके ऊपर इतना भारी पड़ेगा किराया। ।
स्लीपर क्लास (साधारण) का किराया
पटना से दिल्ली के बीच स्लीपर क्लास का किराया 470 रुपये है। पटना से दिल्ली के बीच दूरी 1072 किलोमीटर है। स्लीपर के किराये में 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इस हिसाब से किराये में 11 रुपये की बढ़ोतरी होगी व नया किराया लगभग 481 रुपये हो जाएगा।