Breaking News

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाक को जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाना पड़ा भारी, भारत ने दिया ऐसा करारा जवाब

भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने पर पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा कि इस्लामाबाद शैतानी इरादे रखता है, लेकिन उसकी बातों से कोई प्रभावित नहीं होता. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने गुरुवार को कहा, शैतानी इरादे रखने वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने एक बार फिर झूठ फैलाकर अपनी असलियत दिखा दी है. इसे हम सिरे से खारिज करते हैं.

अकबरुद्दीन ने कहा, पाकिस्तान को मेरा आसान सा जवाब यह है कि भले ही देर हो गई हो, लेकिन मेरे पड़ोसी, अपना रोग ठीक करिए. आपके झूठ और दुष्प्रचार को यहां कोई मानने वाला नहीं है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को और संयुक्त राष्ट्र चार्टर को बरकरार रखने के विषय पर खुली चर्चा के दौरान ये बातें कहीं.

अकबरुद्दीन की यह तीखी प्रतिक्रिया संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम द्वारा परिषद में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने के जवाब में आई.

About News Room lko

Check Also

पुतिन बोले- रूस ने यूक्रेन में नई हाइपरसोनिक मिसाइल का दाग कर किया था परीक्षण, इसका कोई तोड़ नहीं

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उनके देश ने हाल ही में पारंपरिक ...