पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म ‘परी’ की आउटडोर शूटिंग के दौरान कथित तौर पर एक नंगे तार की चपेट में आने से एक फिल्म तकनीशियन की मौत हो गयी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि लीदर कॉम्पलेक्स थाना क्षेत्रअन्तर्गत कोरोलबेरिया में शूटिंग स्थल पर कल यह हादसा हुआ।पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और हम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि करंट लगने से व्यक्ति की मौत हुयी है।’’
अधिकारी ने बताया कि शूटिंग समाप्त होने के बाद शूटिंग स्थल पर एक बांस की झाड़ी में उत्तर प्रदेश निवासी शाह आलम (28) सभंवतरू नंगे तार की चपेट में आ गया। बांस की इस झाड़ी में वस्तुओं और मुख्य चरित्रों पर रौशनी देने के लिए लाइटें लगायी गयी थी उन्होंने बताया कि शाह को नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शूटिंग स्थल पर फिल्म की शूटिंग तत्काल रोक दी गयी।
Tags actress Anushka Sharma Film 'Pari' kolkata Leader Complex South 24 Parganas West Bengal
Check Also
खर्चों के लिए गर्लफ्रेंड से आर्थिक मदद लेते थे, 200 से अधिक फिल्मों में बनायी अपनी खास पहचान
कई एक्टर और एक्ट्रेस ऐसे होते हैं जो अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ कुछ नया ...