Breaking News

डेरा की हनीप्रीत को नोटिस

पंचकूला के पुलिस आयुक्त एसी चावला ने आज बताया कि हरियाणा पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख की दत्तक पुत्री हनीप्रीत इंसा और डेरा पदाधिकारी आदित्य इंसा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किये हैं। पुलिस ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 25 अगस्त को बलात्कार का दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें रिहा करने का षड्यंत्र रचने के आरोपों पर गौर किया जा रहा है। आदित्य के खिलाफ पहले ही राजद्रोह के आरोप हैं वहीं हनीप्रीत के खिलाफ आरोपों के बारे में अभी पता नहीं चल सका है।
चावला ने कहा कि दोनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस के बारे में विस्तृत जानकारी शाम को सार्वजनिक की जाएगी। उन्होंने बताया कि देश भर के हवाई अड्डों, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया है। पंचकूला में सीबीआई की अदालत ने गुरमीत राम रहीम को बलात्कार का दोषी ठहराते हुए उसे 20 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई थी। वह रोहतक जिले की सुनारिया जेल में बंद है। जहां सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था है।

 

About Samar Saleel

Check Also

भारत ने यूएन में खोली ‘आतंकिस्तान’ की पोल

भारत ने (India) संयुक्त राष्ट्र में (United Nations) कहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी ...