Breaking News

बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट ने सुनाई अपनी आप बीती, कहा :’12 साल की उम्र में मुझे ट्यूटर ने…’

बिग बॉस के लेटेस्टे एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी लाइफ से जुड़े कुछ बड़े खुलासे किए। इस दौरान मधुरिमा तुली ने ये खुलासा किया था कि वह बचपन में छेड़छाड़ और उत्पीड़न का शिकार हो चुकी हैं। मधुरिमा इस बात को बताते हुए इमोशनल भी हो गई थीं। मधुरिमा के इस बयान के बाद अब उनकी मां ने इस मामले पर खुलकर बात की है। मधुरिमा की मां ने कहा, ‘मैं बहुत ही सरप्राइज्ड हूं कि मधुरिमा ने इस बारे में शो पर बात की, लेकिन हां ये सब हुआ था। यह सोचकर भी मुझे तकलीफ होती है। मधुरिमा अभी तक इस बात को भूली नहीं हैं।’

उन्होंने आगे बताया कि ये उस वक्त की बात है जब मधुरिमा 12 साल की थी और उसे पढ़ाने के लिए एक ट्यूटर घर आता था।

उन्होंने कहा, ‘वो ट्यूटर मधुरिमा और उसके छोटे भाई श्रीकांत दोनों को पढ़ाता था। कुछ क्लासेज लेने के बाद एक दिन मधुरिमा वहां से बाहर आई और कहती कि टीचर उसे बैक पर और पैरों में पिंच कर रहा है। पहले तो मुझे लगा कि वह ये सब पढ़ाई से बचने के लिए कर रही है, लेकिन बाद में मुझे समझ आया तो मैंने उस ट्यूटर को हटा दिया। वह मधुरिमा और श्रीकांत को ऐसे बिठाया करता था कि श्रीकांत देख ही ना सके वह क्या कर रहा है।’

About News Room lko

Check Also

आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी की आर्या सिंह ने मनाया 15वां जन्मदिन, मिला परिवार और दोस्तों का प्यार

नई दिल्ली। आर्या ग्रुप (Aarya Group) ऑफ कंपनी की सदस्य आर्या सिंह (Arya Singh) ने ...