भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत शानदार रही। बुधवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों ने शुरुआती कारोबार में तगड़ी बढ़त दर्ज की।उससे पहले मंगलवार के दिन अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली।
डाओ जोंस 750 अंक उछलकर बंद हुआ। नैस्डैक में भी तीन फीसदी की तेजी दर्ज की गई। रुपये में गिरावट से आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों टीसीएस और इंफोसिस में जबर्दस्त कमाई के मौके दिख रहे हैं। वहीं रिलायंस में भी तेजी दिख रही है।को घरेलू शेयर बाजार में FIIs ने कैश में 967 करोड़ रुपए की खरीदारी की जबकि DIIS ने कल नकद में 101 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
बुधवार के शुरुआती कारोबार में 30 कंपनियों की भागीदारी वाला सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 755.9 अंकों की जोरदार छलांग लगाते हुए शुरुआती कारोबार में 55,523.52 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी भी 224.9 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 16,565.45 अंक पर कारोबार कर रहा था।बुधवार के कारोबारी दिन में आईटी, मेटल, बैंकिंग और ऑटो समेत सभी सेक्टर्स में खरीदारी से बाजार में मजबूती दिख रही है।