Breaking News

नहाते वक्त गर्म पानी का लुत्फ उठाना इस युवती को पड़ा भारी, बाथरूम से निकली लाश अंदर हुआ कुछ ऐसा…

यदि आपने स्नानघर में गीजर लगा रखा है तो इसके प्रयोग करते समय सावधानी बरतें क्योंकि जरा सी लापरवाही हादसे का कारण बन सकती है। ऐसे ही एक हादसे में मुंबई की बोरीवली क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को नहाते वक्त गर्म पानी का लुत्फ उठाना महंगा पड़ गया और उसे अपनी जान से हाथ धो बैठी।

बीते कल को डॉक्टरों ने बताया कि युवती हादसे का शिकार हुई क्योंकि उसके बाथरूम में ऑक्सीजन स्तर कम हो गया था और गीजर द्वारा निकली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बढ़ गई थी।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, ध्रुवी गोहिल पांच जनवरी की सुबह बोरीवली पश्चिम में अपने फ्लैट में नहा रही थी उस वक्त उसके साथ यह हादसा हुआ। जब उसके परिजनों को यह बात महसूस हुई कि बाथरूम में गए उसे काफी वक्त हो गया तो उन लोगों ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाना शुरू किया।

ध्रुवी के मां-बाप को जब स्नानघर के भीतर से कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। जब वे बाथरूम के अंदर घुसे तो ध्रुवी उन्हें बेहोशी की हालत में फर्श पर पड़ी मिली। इसके साथ ही गर्म पानी की वजह से उसके बॉडी के दाहिने हिस्से पर छाले पड़ गए थे।

About News Room lko

Check Also

देश के प्रख्यात शिक्षाविद प्रो डीपी सिंह लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से अलंकृत

मुरादाबाद। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग- यूजीसी के पूर्व चेयरमैन प्रो डीपी सिंह (Prof. DP Singh) को ...