लखनऊ। प्रदेश के बस्ती के छावनी थानांतर्गत हाईवे पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। शहर के रामजानकी तिराहे के पास डीसीएम और कार में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दोनों गाड़ियां जलकर राख हो गए। घटना रविवार को तड़के सुबह 4रू45 बजे की है।
टोल बचाने के लिए लखनऊ से बस्ती की तरफ आ रही दवा लदी डीसीएम रामजानकी हाइवे की तरफ मुड़ गई। उसी दौरान तेज रफ्तार में लखनऊ की तरफ जा रही सेंट्रो कर भिड़ गए। तेज धमाके के साथ दोनों गाड़ियां आग का गोला बन गईं। धूं-धूं कर जलने लगी। कार में बैठे शहीद बाबा गली फाजिलनगर थाना पटहेरवा कुशीनगर निवासी यूसुफ, उनकी पत्नी रुखसाना, इरफान, रेहाना, जोया, फैजान घायल हो गए। सभी घायलों को थानाध्यक्ष छावनी हरेकृष्ण उपाध्याय ने जनसहयोग से जिला चिकित्सालय अयोध्या भेजा। उधर डीसीएम ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
Tags DCM and car burnt after collision टक्कर के बाद डीसीएम और कार जलकर खाक
Check Also
इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...