Breaking News

मुख्यमंत्री के गृह जनपद में ग्राम प्रधान पुरानी ईंट से बनवा रहे शौचालय

गोरखपुर/चौरी चौरा। जनपद के विकास खंड ब्रह्मपुर के ग्राम सभा हरैया के टोला झिरझिरवा में ग्राम प्रधान के द्वारा शौचालय लाभार्थियों को पुरानी ईंट देकर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है।

प्राप्त विवरण के अनुसार मुख्यमंत्री के जिला कहे जाने वाला विकास खंड ब्रह्मपुर के ग्राम सभा हरैया के टोला झिरझिरवा में ग्राम प्रधान गनेश ने छोटेलाल, इन्नर व अच्छेलाल को शौचालय दिया था। तीनो के चेक से धन निकाल कर छ: हजार ले लिये और तीनों लाभार्थियों के घर पुरानी ईंट देकर निर्माण शुरू करा दिया।

लाभार्थियों ने बताया कि ग्राम प्रधान गनेश के कहे मुताबिक पुरानी ईंट से शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री मोदी की महत्वपूर्ण योजना पर ग्राम प्रधान पलीता लगा कर सरेआम उसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं और ग्राम विकास अधिकारी महज मूक दर्शक बन कर तमाशा देख रहे हैं।

रिपोर्ट- रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

मिशन कर्मयोगी: सरकारी अधिकारियों को दक्ष बनाने हेतु वेबिनार का सफल आयोजन

लखनऊ, 26 जुलाई 2025। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के ...