Breaking News

सीएमएस शिक्षिका को ‘सुपर ट्रेनर’ का खिताब

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस की शिक्षिका फहमीना ईरम सिद्दीकी को ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग में सृजनात्मकता व नवीनता के उच्चस्तरीय मानक स्थापित करने हेतु ‘सुपर ट्रेनर’ के खिताब से नवाजा गया है। सुश्री फहमीना को यह सम्मान शैक्षिक-तकनीकी संस्था ‘किजीज’ के तत्वावधान में प्रदान किया गया है। सुश्री फहमीना ने वर्तमान तकनीकी दौर में छात्रों की क्षमताओं को समझते हुए शिक्षण पद्धति में नवीनता को अपनाया है, साथ ही अन्य शिक्षकों को भी ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग में नवोन्मेष हेतु प्रेरित किया है। सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षिका को हार्दिक बधाई दी है।

सीएमएस शिक्षकों की लगन व कर्तव्यनिष्ठा के बलबूते ही विद्यालय दिन प्रतिदिन नये कीर्तिमान गढ़ रहा है तथापि सीएमएस शिक्षकों ने विद्यालय के 63 वर्षीय शैक्षिक सफर में कई आयाम स्थापित किए हैं जिस पर सिर्फ लखनऊवासियों को ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश व देश को गर्व है। इन्हीं विद्वान शिक्षकों की बदौलत सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक तीनों प्रकार की शिक्षा देकर उन्हें चुस्त एवं संतुलित व्यक्तित्व का धनी, मानव जाति के लिए ईश्वर का उपहार एवं टोटल क्वालिटी पर्सन बनाने के लिए प्रयत्नशील है।

About Samar Saleel

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...