Breaking News

CMS में इंटरनेशनल इंटरफेथ कॉन्फ्रेंस 14 जुलाई से

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा तीन दिवसीय इण्टरनेशनल इन्टरफेथ कान्फ्रेन्स का आयोजन आगामी 14 से 16 जुलाई तक सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इसी अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन की विस्तृत एक प्रेस कान्फ्रेन्स में देते हुए सीएमएस संस्थापक डा जगदीश गांधी ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियां, विद्वान, विचारक, दार्शनिक, धर्मावलम्बी व न्यायविद् आदि प्रतिभाग कर रहे हैं।

CMS में इंटरनेशनल इंटरफेथ कॉन्फ्रेंस 14 जुलाई से

जिनमें राम माधव, सदस्य, नेशनल एक्जीक्यूटिव, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, प्रभु चावला, वरिष्ठ पत्रकार एवं एडीटोरियल डायरेक्टर, द न्यू इण्डियन एक्सप्रेस, सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी, न्यायमूर्ति जस्टिस आदेल ओमर शेरीफ, डेप्युटी चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट, इजिप्ट, पद्मश्री जनक पाल्टा मैक्ग्लिन, डायरेक्टर, जिम्मी मैक्ग्लिन सेंटर फॉर सस्टेनबल डेवलपमेन्ट, रूबिका लियाकत, वाइस प्रेसीडेन्ट, भारत 24 न्यूज चैनल, राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार, ललिथा कुमारमंगलम, वरिष्ठ बीजेपी नेता, डा नीरजा ए गुप्ता, वाइस चांसलर, सांची यूनिवर्सिटी ऑफ बुद्धिस्ठ, मध्य प्रदेश, डा मधु खन्ना, प्रोफेसर, जामिया मिलिया इस्लामिया, रब्बी ईजेकील इसाक मालेकर, हेड, जेविस कम्युनिटी (भारत), डा डेविड रिस्ले, फाउण्डर, जस्टिस वाइस एण्ड गॉड यूनाइट्स, आदि प्रमुख हैं। इनके अलावा दिल्ली व लखनऊ से विभिन्न धर्मों के धर्माचार्य भी इस सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे।

आईटीआई अलीगंज में 14 जुलाई को आयोजित किया जाएगा कैम्पस ड्राइव मेला

इस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित सीएमएस प्रेसीडेन्ट व एमडी प्रो गीता गांधी किंगडन ने कहा कि विश्व में आज भौतिक साधनों का बहुत विकास हो रहा है परन्तु हमें जीवन मूल्यों व संस्कारों को भी लेकर चलना है। इस सम्मेलन में धर्म, शिक्षा, न्याय, लिंग आधारित भेदभाव आदि विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा होगी, जिससे समाज में जनजागृति आयेगी और सुन्दर भविष्य की आधारशिला बनेगी। इण्टरनेशनल इन्टरफेथ कान्फ्रेन्स की संयोजिका एवं सीएमएस अशर्फाबाद कैम्पस की प्रधानाचार्या तृप्ति द्विवेदी ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन यूनिटी ऑफ थॉट अमंग रिलीजन: फॉर ए बेटर वर्ल्ड थीम पर आयोजित किया जा रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...