चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौगढ़ के देवखत गांव स्थित महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान के रजत जयंती के मौके पर परिसर में रविवार को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित किया। इससे पूर्व अमदहा गांव में उन्होंने आरोग्य मेले का उद्घाटन किया। कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि जो 16 -17 जनपद, जिनमें एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं है, उनके लिए एक नई पॉलिसी लाई जाएगी। आगामी एक वर्ष में पीपीपी मोड में उन जनपदों में भी एक -एक मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने जनपद चंदौली के लिए एक मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किया है। इसका शिलान्यास भी जल्द किया जाएगा। वहीं सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि दुनिया के अंदर सबसे बड़ी सामूहिक स्वास्थ्य की योजना मुख्यमंत्री आरोग्य योजना आज उत्तर प्रदेश के 4200 से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में हम एक साथ प्रारंभ कर रहे हैं। हर व्यक्ति को स्वस्थ रहने का अधिकार है और शासन का यह दायित्व बनता है कि वह इस प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा उन लोगों तक पहुंचाए। यह पहली बार हो रहा है कि हर सप्ताह प्रत्येक रविवार प्रातः 10 बजे से लेकर 02 बजे तक हर पीएचसी में श्मुख्यमंत्री आरोग्य मेलाश् का आयोजन होगा जिसमें मरीज को बिना भेदभाव आरोग्यता से संबंधित परामर्श और दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि दुनिया के अंदर सबसे बड़ी सामूहिक स्वास्थ्य की योजना श्मुख्यमंत्री आरोग्य योजनाश् आज उत्तर प्रदेश के 4200 से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में हम एक साथ प्रारंभ कर रहे हैं।प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। सभी चिकित्सक पात्रता के अनुसार हर व्यक्ति को यह दवाएं उपलब्ध कराने एवं शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाने में योगदान दें। हर सप्ताह, हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में श्आयुष्मान भारतश् एवं श्मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजनाश् के गोल्डन कार्ड बनने व वितरण की व्यवस्था होगी। मिशन इंद्रधनुष व स्वास्थ्य संबंधी सभी योजनाओं से आच्छादित करने की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
Tags Chandauli CM Yogi launched the Chief Minister Arogya Yojana चंदौली मुख्यमंत्री आरोग्य योजना का सीएम योगी ने किया शुभारंभ
Check Also
पुलिसकर्मियों को बिना मतलब दौड़ाने और भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू जाएंगे जेल, हर माह मांगा जाएगा फीडबैक
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि अनावश्यक पुलिसकर्मियों को परेशान और भ्रष्टाचार को ...