जॉब ढूंढ रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आ रही है. एक हालिया सर्वेक्षण के मुताबिक चालू वित्त साल की दूसरी तिमाही यानी कि अक्टूबर से मार्च के बीच नौकरियों के मौका में छोटी तौर पर ही ठीक लेकिन सात फीसद की वृद्धि दर्ज की जाएगी. यह बहुत ज्यादा खुशखबरी है क्योंकि कुछ माह पहले सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बेरोजगारी चार दशक के निचले स्तर पर पहुंच गई थी. चालू वित्त साल की दूसरी छमाही में देश में नौकरियों के मौके के परिप्रेक्ष्य में TeamLease की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार द्वारा पिछले कुछ माह में उठाये गए कदमों का प्रभाव दिखने लगा है.
रिपोर्ट के मुताबिक 19 में से 7 सेक्टर्स में रोजगार के मौका बढ़ने की आसार है. इस रिपोर्ट में बोला गया है कि अक्टूबर, 2019 से मार्च, 2020 में देश में रोजगार के मौका में 7.12 फीसद की बढ़ोत्तरी होगी.
इस रिपोर्ट के मुताबिक हेल्थकेयर, फार्माश्यूटिकल, आईटी, ई-कॉमर्स व टेक स्टार्टअप, शैक्षणिक सेवाओं, केपीओ, क्षमता एवं ऊर्जा व लॉजिस्टिक जैसे सेक्टर्स में नयी नियुक्तियों की संभावनाएं हैं. दूसरी ओर मैन्यूफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग व इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन व रीयल एस्टेट, फाइनेंस सर्विसेज, रिटेल व बीपीओ जैसे सेक्टर्स में नियुक्तियों में कमी की संभावना जतायी गई है.
TeamLease Services की को-फाउंडर व एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रीतुपर्णा चक्रवर्ती ने कहा, ”जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान घटाये जाने से कुल मिलाकर रोजगार परिदृश्य प्रभावित हुआ है. फिर भी सभी सेक्टर्स में रोजगार के मौका बढ़ने की आसार है.”
इस रिपोर्ट के मुताबिक नयी नौकरियों के मुद्दे में मुंबई, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली, गुड़गांव व कोलकाता में धारणा सकारात्मक हैं. वहीं इंदौर, कोयंबटूर, अहमदाबाद, कोच्चि व नागपुर में निगेटिव धारणा देखने को मिली. इस रपट में ग्लोबल बाजार में रोजगार के मौका को लेकर नकारात्मक आउटलुक दिखाया गया है.