Breaking News

MP Election : नोटा का प्रचार कर रहा ग्वालियर का यह प्रत्याशी

MP Election : मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव के मद्देनज़र जहां हर प्रत्याशी अपने लिए वोटों की मांग करता नजर आता है, वहीं मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक प्रत्याशी ऐसा है जो अपना प्रचार नहीं बल्कि नोटा का प्रचार-प्रसार करते दिख रहा है। ग्वालियर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी विष्णुकांत शर्मा जनता से नोटा का इस्तेमाल करने की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में वह जब भी किसी से अपने लिए वोट ना मांगकर नोटा का इस्तेमाल करने की बात कहते हैं, हर कोई हैरान रह जाता है

MP Election : प्रत्याशी सही नहीं तो नोटा चुनना ही बेहतर

ग्वालियर विधानसभा से बीजेपी के मंत्री जयभान सिंह पवैया और कांग्रेस से प्रद्युमन तोमर चुनाव लड़ रहे हैं, ऐसे में विष्णुकांत शर्मा का कहना है कि ‘अगर प्रत्याशी सही न हो तो नोटा को चुनना ही बेहतर है, इसीलिए वह नोटा का प्रचार कर रहे हैं।’

विष्णु कांत शर्मा के मुताबिक ‘ वह अपने लिए नही नोटा के लिए वोट मांग रहे है, विष्णु का कहना है कि जब प्रत्याशी ठीक न हो तो नोटा को चुनें। एक बार नोटा जीतेगा तो सबको पता चल जाएगा। उनका कहना है कि कई लोग इसी लिए वोट डालने नहीं जाते है, क्योंकि प्रत्याशी उनके हिसाब से ठीक नहीं होता है, इसीलिए हम कह रहे हैं कि जब आपको लगे कि प्रत्याशी ठीक नहीं है फिर भी मतदान करने जाएं और नोटा को चुनें ताकि प्रत्याशियों और सरकरों को यह पता चल सके कि एक वोट में कितनी ताकत है।

बता दें की विष्णुकांत शर्मा ने मंगलवार को नोटा के समर्थन में एक वाहन रैली भी निकाली थी। जो सुबह 11 बजे फूलबाग चौराहे से लेकर दोपहर 2 बजे लक्ष्मीबाई की समाधि पर जाकर खत्म हुई। इस दौरान रैली में शामिल लोगों ने पोस्टर के ज़रिये भ्रष्ट नेताओं को वोट देने के स्थान पर नोटा का इस्तेमाल करने की बात कही।

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...